जशपुर:जिले के पत्थलगांव में स्व सहायता समूह की महिलाओं के नाम पर लाखों रुपए का लोन निकाल कर ठगी करने का मामला सामने आया है. ग्रामीण महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले को जल्द खत्म कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
जशपुर: स्व सहायता समूह की महिलाओं के नाम पर लाखों की ठगी - women of self-help group in jashpur
पत्थलगांव में स्व सहायता समूह की महिलाओं के नाम पर लाखों रुपए का लोन निकाल कर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले को जल्द खत्म कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि लुड़ेग गांव की महिलाओं ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि उसी गांव के रहने वाले मनोज सिंह ओर उसकी पत्नी तारा सिंह ने स्व सहायत समूह बना कर ग्रामीण महिलाओं के नाम से तकरीबन 9 से 10 लाख रुपये का बैंक लोन लिया और पूरे रकम को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंक में पैसे जमा करने का नोटिस ग्रामीणों को मिला. जिसके बाद ग्रामीण महिलाओं ने मामले की शिकायत पत्थलगांव थाने में दर्ज करवाई है.
इस ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी मनोज सिंह और तारा सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. और तफ्तीश तेज कर दी है.