जशपुर:बगीचा थाना इलाके में मवेशियों की तस्करी का खेल लगातार जारी है. ताजा मामला भी बगीचा थाना क्षेत्र के बुढ़ाडांड गांव का है. ग्रामीणों के मुताबिक तेज रफ्तार पिकअप वाहन में तीन लोग सवार होकर जा रहे थे. गाड़ी बेकाबू होने के बाद बुढ़ाडांड गांव के पास पलट गई. हादसे में पांच मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ी में सवार तीन तस्करों को भी गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करने वाले तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जशपुर में मवेशियों को लेकर जा रहा पिकअप वाहन पलटा, गिरफ्त में आए तीन तस्कर - Cattle smuggler
Cattle smuggler जशपुर में मवेशियों की तस्करी कर ले जा पिकअव वाहन पलट गया. हादसे में पांच मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को धर दबोचा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 9, 2024, 6:47 PM IST
झारखंड ले जाने की थी तैयारी: पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि हादसे के वक्त पिकअप वाहन में 10 मवेशी ठूंस ठूंसकर भरे गए थे. पकड़े गए तीनों तस्करों ने पुलिस को बताया कि वो मवेशियों को झारखंड लेकर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक मवेशियों को सरगुजा के लखनपुर से ले जाया जा रहा था. पकड़े गए तीन लोगों में दो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं जबकि एक आरोपी झारखंड का रहने वाला है.
मवेशी तस्कर फिर हुए एक्टिव:विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस की मुस्तैदी के चलते मवेशी तस्कर खामोश थे. अब एक बार फिर से मवेशी तस्कर इलाके में सक्रिय हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि वो लगातार चौकसी बरत रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्करों से जब लंबी पूछताछ में कई खुलासे कर सकते हैं. पकड़े गए लोगों पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस अपनी मुस्तैदी बढ़ा दे तो पशु तस्करों की हिम्मत नहीं कि वो मवेशियों की तस्करी कर पाएं.