जशपुर: जमीन विवाद को लेकर देवर ने भाभी की चाकू मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमसाय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मामला पत्थलगांव थाने क्षेत्र के ग्राम दिवानपुर का है, जहां सगे देवर ने भाभी को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच जमीन विवाद को लेकर विवाद था.
चाकू से ताबड़तोड़ हमला
आरोपी प्रेमसाय के ने मृतका शशिबाई लकड़ा की जमीन पर अपना मकान बना लिया है, जिसे लेकर आए दिन देवर-भाभी के बीच विवाद होता था. घटना की रात आरोपी ने चुपचाप गया और भाभी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे शशिबाई की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें :रायपुरः पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, तीन आरोपी गिरफ्तार
देवर पर हत्या का मामला दर्ज
मामले में पुलिस ने देवर पर हत्या का मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.