छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुरः दो नाबालिग लड़कियों से रेप की कोशिश - जशपुर क्राइम

जशपुर में दो नाबालिग किशोरियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दो लड़के किशोरियों को बाइक पर बैठा कर हॉस्टल के अंदर ले गए. जहां हॉस्टल के अंदर किचन में दोनों ने नाबालिग किशोरियों के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लेकिन दोनों अपने काम में सफल नहीं हो पाए. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Police registered a case in Jashpur rape case
रेप की कोशिश का मामला दर्ज

By

Published : Jan 12, 2021, 6:31 PM IST

जशपुरः जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शासकीय हॉस्टल अधीक्षिका का बेटा और उसके दोस्त ने दो नाबालिग किशोरियों को हॉस्टल में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. आरोपियों ने किशोरियों को शराब पिलाने और उनका अश्लील वीडियो बनाने की कोशिश भी की. वहीं घटना के अगले दिन हॉस्टल अधीक्षिका और उसके पति ने दोनों किशोरियों पर चोरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दोनों चोरी करने की नीयत से छात्रावास में घुसी थी.

दो नाबालिग लड़कियों से रेप की कोशिश

हॉस्टल में ले जाकर किया दुष्कर्म का प्रयास
सन्ना थाना प्रभारी जीवन जांगड़े ने बताया कि अधीक्षिका का बेटा और उसका एक दोस्त दोनों घटना में शामिल है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी किशोरियों को हॉस्टल के अंदर किचन में ले गए. जहां उन दोनों ने किशोरियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. दोनो लड़कों ने नाबालिगों को जबरन शराब पिलाने की कोशिश की. साथ ही शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. दोनों आरोपियों ने किशोरियों का अश्लील वीडियो बनाने का भी प्रयास किया. लेकिन दोनों अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए.

पढ़ें-शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग लड़कियों पर लगाया चोरी का आरोप
वहीं अगले दिन छात्रावास अधीक्षिका और उसके पति ने दोनों नाबालिगों के साथ मारपीट की और पीड़ित के खिलाफ ही चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. जब नाबालिग किशोरियां अपने घर पहुंची तब उन्होंने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने आश्रम अधीक्षिका और उसके पति ,बेटे के साथ उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details