छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: जेवरातों की चोरी मामले में व्यापारी संघ ने एसपी को सौंपा ज्ञापन - व्यापारी संघ

तिरुपति ज्वेलर्स की दीवार में सेंध मार कर अज्ञात चोरों ने 5 लाख रुपए से अधिक के सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था, पुलिस मामले में आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है, जिसको लेकर व्यापारी संघ ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है.

एसपी को सौंपा ज्ञापन
एसपी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 10, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 5:26 PM IST

जशपुर: ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर 5 लाख से अधिक के जेवरातों की चोरी मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़ने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाई है, जिसको लेकर व्यापारी संघ ने एसपी शंकर लाल बघेल से मुलाकात की है और ज्ञापन सौंपा है.

वीडियो.

बता दें कि 25 नवंबर को शहर के बालाजी कॉम्प्लेक्स स्थित तिरुपति ज्वेलर्स की दीवार में सेंध मार कर अज्ञात चोरों ने 5 लाख रुपए से अधिक के सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था.

व्यापारियों ने शहर की रात्रि गश्ती पर भी असंतोष जताया

शहर की सबसे बड़ी चोरी की वारदात के 45 दिन गुजरने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है, जिससे नाराज व्यापारी संघ ने एसपी शंकर लाल बघेल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने चोरी मामले के आरोपियों के अब तक पकड़ में न आने पर चिंता जाहिर की. साथ ही व्यापारियों ने शहर की रात्रि गश्ती पर भी असंतोष जताया.

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग

व्यापारियों का कहना था कि रात के समय पुलिस के जवान गश्त लगाते हुए नजर नहीं आते हैं. इससे अपराधी और असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बाइकर्स की रफ्तार भी शहरवासियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. वहीं व्यापारियों ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है.

ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की वारदात का जल्द होगा खुलासा

मामले में एसपी शंकरलाल बघेल ने कहा कि ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की वारदात का जल्द खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.

Last Updated : Jan 10, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details