जशपुर: पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में BSF के सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. महिला का आरोप है कि बीते चार साल से शादी करने का झांसा देकर शादीशुदा सब इंस्पेक्टर उसका दैहिक शोषण कर रहा था.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में BSF का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सिटी कोतवाली प्रभारी सुनील दास ने बताया कि 'आरोपी बहुरन राम कॉटाबेल गांव का रहने वाला है और वर्तमान में जशपुर के मधुवनटोली में अपने परिवार के साथ रहता है. पुलिस ने बताया कि 'आरोपी बहुरन राम पीड़िता के घर पर किराए पर रहता था. उसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और आरोपी बहुरन राम पीड़िता को शादी का झांसा देकर 4 साल से उसका दैहिक शोषण करता रहा'. बताया जा रहा है कि आरोपी बहुरन पहले से ही शादीशुदा है. इतना समय बीत जाने के बाद पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया लेकिन बहुरन ने शादी करने से इंकार कर दिया.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पीड़िता ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली के महिला सेल में दर्ज कराई है. मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने BSF के सब इंस्पेक्टर आरोपी बहुरन राम के खिलाफ दैहिक शोषण करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज उसे गिरफ्तार किया है.