छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टूलकिट मामलाः जशपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान लॉकडाउन तोड़ा

जशपुर के पत्थलगांव थाने के बाहर सांसद गोमती साय के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमा का विरोध जताया. इस दौरान सांसद ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. वहीं प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए.

BJP workers violate lockdown in Jashpur
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन

By

Published : May 24, 2021, 11:09 PM IST

जशपुरःप्रदेश में टूलकिट का मामला गरमाया हुआ है. बीजेपी नेताओं पर एफआईआरदर्ज करने के मामले में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में जशपुर जिले की पत्थलगांव में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद गोमती साय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए भारी संख्या में थाने पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया. सांसद के नेतृत्व में रैली निकाली गई. हालांकि मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

सांसद गोमती साय ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि टूलकिट मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत दिग्गज नेताओं पर एफआईआर के विरुद्ध पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. पत्थलगांव में सांसद गोमती साय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन नियमों का धजियां उड़ाते दिखाई दिए.

टूलकिट विवाद: गिरफ्तारी देने खुद थाने पहुंचे रमन सिंह, पुलिस पूछताछ में ट्विटर एक्सेस देने से किया इनकार

15 से 20 कार्यकर्ता एक साथ रहे मौजूद

पत्थलगांव में धरना प्रदर्शन के बाद अपनी गिरफ्तारी देने के लिए सांसद गोमती साय रैली निकालकर थाने तक पहुंच गई. लेकिन पुलिस ने विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार नहीं किया. सांसद गोमती साय अपने लगभग 15 समर्थकों के साथ एनएच पर भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, बस स्टैंड, धर्मशाला होकर पैदल मार्च करते हुए थाने पहुंची. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details