छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: बीजेपी ने निर्विरोध जीता नगर पालिका अध्यक्ष का पद, उपाध्यक्ष पर भी कब्जा

नगर पालिक में अध्यक्ष पद पर बीजेपी के नरेश चंद साय निर्विरोध चुने गए. उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा में असमंजस देखने को मिला.

बीजेपी ने निर्विरोध जीता जशपुर नगर पालिका अध्यक्ष का पद
बीजेपी ने निर्विरोध जीता जशपुर नगर पालिका अध्यक्ष का पद

By

Published : Jan 7, 2020, 7:39 AM IST

Updated : Jan 7, 2020, 7:54 AM IST

जशपुर: नगर पालिका में बीजेपी के 16, कांग्रेस के 1 और 3 निर्दलीय पार्षदों सहित कुल 20 पार्षदों ने ली शपथ ली. जिसके बाद अध्यक्ष पद पर बीजेपी के नरेश चंद साय निर्विरोध चुन लिए गए. वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजेश गुप्ता बीजेपी के बागी नेता और निर्दलीय प्रत्याशी भागवत नारायण सिंह को मात देकर 17 मतों के साथ जीत हासिल करने में कामयाब रहे.

जशपुर नगर पालिका अध्यक्ष का पद बीजेपी के खाते में

नगरीय निकाय चुनाव में जशपुर नगर पालिका में बीजेपी के 16 पार्षद चुन कर आए थे. 3 वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी चुने गए थे. वहीं कांग्रेस खाते में महज 1 सीट ही आई थी. नगर पालिका उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बीजेपी में असमंजस का माहौल था. लेकिन सर्वसहमति के बाद राजेश गुप्ता को पार्टी की ओर से उपाध्यक्ष पद के लिए नामंकन भरवाया गया. वहीं पार्टी से बागी भागवत नारायण सिंह ने भी उपाध्यक्ष पद के लिए नामंकन भरा, जिसके मतदान के बाद राजेश गुप्ता ने 17 मतों से जीत दर्ज की.

पढ़ें: कवर्धा: कांग्रेस ने किया एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत में कब्जा

नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश चंद्र साय ने कहा कि 'दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा के अधूरे काम को वो पूरा कराएंगे. साथ ही शहर के पानी, बिजली, लाइट, नालियों की साफ-सफाई पर उनका विशेष ध्यान रहेगा'. बीजेपी के चुनाव प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने भाजपा की इस जीत को पार्टी का मजूबत होना बताया है उन्होंने कहा कि 'पार्टी से निष्काषित भागवत नारायण सिंह से उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था, जिसमें वे महज 3 वोट ही पा सके'. उन्होंने जिले के बगीचा पंचायत में बीजेपी से बागी लोगों पर जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Jan 7, 2020, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details