जशपुर: टूलकिट मामले को लेकर भाजपा नेताओं के खिलाफ कांग्रेस की शिकायत के बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. जशपुर जिले में भाजपा नेताओं ने इसके विरोध में अपने-अपने घरों के सामने कोविड गाइ़डलाइन का पालन करते हुए धरना दिया है. कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बीजेपी नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें जिले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय सहित बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने घरों के सामने धरना दिया है.
कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन टूलकिट में एफआईआर का विरोध: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पवन साय धरने पर बैठे
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार राय ने टूलकिट मामले को लेकर कांग्रेस की भूपेश सरकार की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि टूलकिट मामले के उजागर होने के बाद अब कांग्रेस भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो भी करे हम सच कहना नहीं छोड़ सकते.
कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन बीजेपी के हर नेता को गिरफ्तार करे सरकार: बीजेपी
कृष्ण कुमार राय ने कहा कि भारत को कमजोर करने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाकर कांग्रेस के नेताओं ने भारत के प्रधानमंत्री और देश की छवि खराब करने का प्रयास किया है. अब पर्दाफाश हो चुका है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कांग्रेस के बड़े नेताओं को खुश करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ संबित पात्रा और राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे हैं.
टूलकिट मामला: पूर्व सीएम रमन सिंह पर FIR के खिलाफ बृजमोहन अग्रवाल का धरना
बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी नेता बैठे धरने पर
बता दें कि जशपुर जिले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार राय, सांसद गोमती साय, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नरेश नंद, बीजेपी के जिला अध्यक्ष रोहित साय और जिले के सभी पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के लोगों ने अपने घरों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भूपेश सरकार खिलाफ धरना दिया.