जशपुर:जिले के भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर शहर की महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग की जमीन को बेचने का आरोप लगाया है. भाजपा नेताओं ने शहर की सर्वाधिक जमीनों को सामाजिक,धार्मिक और आर्थिक गतिवधियों के लिहाज से अहम बताते हुए, इसे नीजि उपयोग के लिए पट्टे में दिए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी से पिछेले 15 सालों का हिसाब मांगा है और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
जिले में सार्वजनिक जमीनों के निजीकरण को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने सामने आ चुके हैं. जिले के भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर शहर की सार्वजनिक भूमि को निजी पट्टे पर देने का आरोप लगया तो वही कांग्रेस के नेताओं ने योजनाओं के बंदरबाट के साथ 15 साल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है कि शहर के धार्मिक आस्था से जुड़े श्रीहरि कीर्तन भवन के सामने की जमीन,दैनिक सब्जी बाजार के समीप स्थित बलराम मंच के आसपास की जमीन को ,प्रदेश सरकार और प्रशासन मिल कर नीजि उपयोग के लिए पट्टे में देने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें- SPECIAL: अनुशासन वाली पार्टी में अंतर्कलह, सोशल मीडिया पर छिड़ी जुबानी जंग