छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निधि समर्पण अभियान के लिए निकाली गई बाइक रैली - bike rally in jashpur

जशपुर में निधि समर्पण अभियान के लिए बाइक रैली निकाली गई. इस रैली में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए.

bike-rally-organized-for-promotion-of-nidhi-samarpan-abhiyan-in-jashpur
रैली

By

Published : Jan 31, 2021, 7:03 PM IST

जशपुर : देश में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. जिले में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा और मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. इसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए. रैली के दौरान जीवंत झांकियों से सजा रथ आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा.

बाइक रैली


यह झांकी लक्ष्मी गुड़ी मंदिर से शुरू हुई. रथ में राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान का रूप लिए बच्चे शामिल हुए. रैली में 300 मोटरसाइकिल पर भक्त सवार दिखे. रैली लक्ष्मी गुड़ी मंदिर से शुरू होकर 7 किलोमीटर के निर्धारित मार्ग तक निकाली गई. रैली पुरानी टोली से गुजरते हुए बाला साहब उद्यान, जयस्तंभ चौक, बालाजी मंदिर होते हुए महाराजा चौक पहुंची.

जशपुर बाइक रैली

पढ़ें : निधि समर्पण अभियान के लिए निकाली गई बाइक रैली

'मन में रखे राम'

संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के प्रांतीय महामंत्री हेमंत माहूलिकर ने बताया कि पूरे देश में मकर संक्रांति से लेकर 27 फरवरी तक राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए निधि समर्पण का आयोजन चल रहा है. उन्होंने कहा कि सभी हिंदू के मन में भी राम मंदिर बनना चाहिए. इस भाव को जागरण करने के लिए यह बाइक रैली और यात्रा निकाली गई है.

जशपुर बाइक रैली
'मंदिर का बनना भारत के लिए हर्ष का विषय'
इस रैली में जशपुर राज परिवार से प्रताप सिंह जूदेव और विजय आदित्य सिंह जूदेव भी शामिल हुए. उन्होंने कहा की अयोध्या में बन रहा भगवान श्रीराम का मंदिर पूरे भारत के लिए हर्ष का विषय है. इस मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में हिन्दुओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
जशपुर बाइक रैली

7 फरवरी तक चलेगा अभियान

श्रीराम मंदिर के लिए चंदा जुटाने का अभियान 27 फरवरी तक चलाया जाएगा. राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद लोगों से समर्पण और सहयोग राशि लेगी.

जशपुर बाइक रैली

दानदाताओं को दिया जा रहा कूपन

निधि समर्पण अभियान के दौरान 10 रुपये, 100 रुपये और 1 हजार रुपये के कूपन रखे गए हैं. 2 हजार रुपये से ज्यादा सहयोग करने वालो को रसीद दी जा रही है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा.

जशपुर बाइक रैली

ABOUT THE AUTHOR

...view details