छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

काम अधूरा छोड़ भागी निर्माण कंपनी, कीचड़ में तब्दील हुई सड़क - जशपुर

जशपुर कलेक्टर ने सड़क निर्माण कंपनी पर FIR के निर्देश दिए है. कंपनी की ओर से काम अधूरा छोड़े जाने से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है.

दलदल में तब्दील हुई सड़क

By

Published : Sep 10, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 8:48 PM IST

जशपुर : जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 43 का काम अधर में लटका हुआ है. सड़क बना रही कंपनी काम अधूरा छोड़ कर चली गई, जिसके कारण सड़क दलदल में तब्दील हो चुकी है और आवाजाही पूरी तरह से ठप है. आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लगी कंपनी के खिलाफ FIR करने के निर्देश दिए है.

जशपुर कलेक्टर ने सड़क निर्माण कंपनी पर FIR के निर्देश दिए है

मध्यप्रदेश के कटनी से झारखंड के गुमला तक जाने वाली सड़क छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से होकर गुजरती है. यह सड़क पत्थलगांव से लेकर कुनकुरी तक दलदल में तब्दील हो चुकी है. सड़क पर वाहनों का चलना तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसकी वजह से लोग हर रोज हादसे का शिकार हो रहे हैं.

पढ़ें :पत्नी से बातें करना गुजरा नागवार पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर ली दोस्त की जान

FIR के निर्देश दिए

राष्ट्रीय राजमार्ग की दूर्दशा और लोगों को हो रही परेशानी से नाराज कलेक्टर ने पत्थलगांव एसडीएम को निर्माण एजेंसी के खिलाफ FIR के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि 'पत्थलगांव से लेकर कांसाबेल तक नेशनल हाईवे-43 का काम जिस निर्माण एजेंसी को मिला था, उसने काम पूरा नहीं किया.

सड़क पूरी तरह खराब हो गई. जिसकी सूचना कंपनी को देते हुए प्रशासन ने कंपनी को नोटिस दिया था, लेकिन कंपनी काम काम छोड़कर गायब हो गई. जिसके कारण FIR के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Sep 10, 2019, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details