जशपुर:जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 43 का काम अधर में लटका है, ठेकेदार द्वारा सड़क को खोदकर अधूरा छोड़ दिया गया है, ऐसे में बारिश से सड़क पर कीचड़ और पानी इकट्ठा हो गया है, जिससे इस पर चलने वाले लोगों के साथ-साथ आसपास रहने वाले लोगों को भी खासी परेशानियां हो रही हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग का हाल बेहाल, कीचड़ और गड्ढों से लोगों का चलना हुआ मुहाल दरअसल, जशपुर से रांची की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर स्थित छोटे से गांव घोलेंग में बारिश शुरू होते ही हाहाकार मचा हुआ है. गांव की महिलाओं ने बताया कि, 'घोलेंग में स्कूल के ठीक सामने ठेकेदार ने सड़क को खोदकर अधूरा छोड़ दिया है, जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और इन गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो जा रहा है'.
पढ़ें- नारायणपुर : नक्सलगढ़ में पुलिस और ग्रामीणों के बीच की दूरी को पाटेगा ये अभियान
ठेकेदार ने गड्ढों को धूल से भरा
उन्होंने बताया कि, 'ठेकेदार के द्वारा इन गड्ढों को धूल से भर दिया गया, जिससे बारिश होते ही सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है, नतीजा इस सड़क पर न तो लोग वाहन चला पा रहे हैं और न ही पैदल चल पा रहे हैं'.
मकान में घुस रहा कीचड़ और पानी
गांव में स्कूल होने के कारण रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए यहां आते हैं ऐसे में कभी भी कोई हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि, 'सड़क के किनारे बने हुए मकानों में बारिश के साथ कीचड़ भी घुस रहा है, जिससे लोग परेशान हैं'.
पढ़ें- रायपुर: पुनिया ने भूपेश को दिए 10 में से 10 नंबर, मंत्रियों को लेकर ये कहा
ठेकेदार और अधिकारी नहीं दे रहा ध्यान
ग्रामीणों का कहना है कि, 'सड़क बना रही कंपनी के कर्मचारियों और ठेकेदार को समस्या से कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन ठेकेदार के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है'. वहीं प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.