जशपुर: जिले के पत्थलगांव जनपद मुख्यालय का एकमात्र पुष्प वाटिका पूरी तरह उजड़ चुका है. नगर शासन की उदासीनता के कारण इस पार्क की हालत बद से बदतर होती जा रही है. पार्क में लगे पेड़-पौधे पूरी तरह सूख कर खत्म हो गए है. गार्डन अब फूल-पौधों की बजाए असामाजिक तत्वों और शराबियों का अड्डा बन चुका है.
बंजर हो चुका है पुष्प वाटिका
पत्थलगांव के ह्रदय स्थल में 2009 में यह पुष्प वाटिका का निर्माण किया गया था. इसके बाद 3 सालों तक तो इसकी देखभाल और रखरखाव का काम किया गया लेकिन इसके बाद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे ये पार्क लगातार उपेक्षा का शिकार बना रहा और आज पूरी तरह बंजर हो चुका है. हरियाली की जगह सूखे ग्राउंड ने ले ली है जहां शराब की बोतले बिखरी हुई है.