छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Jashpur crime news : लाखों की लूट का पर्दाफाश, 4 आरोपियों की झारखंड से गिरफ्तारी - जशपुर पुलिस

जशपुर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से कट्टे की नोक पर लाखों की लूट का खुलासा किया है. दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन चारों ही आरोपियों को पुलिस ने झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दो घटनाओं में कुल 2 लाख 28 हजार की नकद लूट को अंजाम दिया था.

Arrest of accused who looted lakhs
लाखों रुपए लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 13, 2023, 6:10 PM IST

Updated : May 13, 2023, 10:55 PM IST

लाखों की लूट का पर्दाफाश

जशपुर : सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीडी और भुड़केला में दो अलग-अलग घटनाएं हुई थी. जिसमें आरोपियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से बंदूक की नोक पर लूट की थी. ये घटना बीते अक्टूबर के साल 2022 की है. पहली घटना घनेंद्र जीत राम के साथ घटी. जो आरोहन फाइनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड कंपनी में काम करता है. कंपनी का ऑफिस जशपुर में है. 19 अक्टूबर को घनेंद्र ने जशपुर से चैनपुर झारखण्ड तरफ जाकर किस्त की रकम 67 हजार 300 रूपये वसूल कर शाम के वक्त समय मोटर सायकल में चैनपुर से जशपुर वापस आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में शाम करीब साढ़े 6 बजे कुछ लोगों ने उसे भुड़केला गांव के पास रोक लिया. इस मामले में आरोपी इबरार खान और उसका साथी असलम शेख शामिल थे. इन्होंने देशी कट्टा को प्रार्थी के सीने में अड़ा दिया.इसके बाद वसूली की रकम समेत दो मोबाइल और स्मार्ट घड़ी छीनकर फरार हो गए.

कहां हुई दूसरी वारदात :दूसरी घटना में प्रार्थी दिलीप कुमार श्रीवास ने दर्ज कराई है. पीड़ित के मुताबिक ब्रांच जशपुर के लोन धारकों से किस्त का पैसा वसूल करने हेतु 29 नवम्बर को जशपुर से चैनपुर झारखण्ड गया था. किस्त की रकम 1 लाख 60 हजार 700 रूपये वसूल कर शाम को मोटर सायकल से वापस जशपुर लौट रहा था. इस दौरान पीडी पुलिया के पास इबरार खान, असलम शेख और रमजान मियां ने दिलीप कुमार को मोटरसाइकिल से धक्का देकर गिरा दिया. फिर उसे घायल करके नकदी रकम समेत सामान लेकर भाग गए. दोनों ही मामलों में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार, कर्नाटक में नरेंद्र मोदी की हार: भूपेश बघेल

History of Bilaspur : जानिए कैसे पड़ा बिलासपुर शहर का नाम

Balod news: शादीशुदा युवक ने गर्लफ्रेंड के साथ की खुदकुशी

कैसे हुई गिरफ्तारी :आरोपियों ने लूट की वारदात करने के बाद छिपने की जगह तलाशी.लेकिन एक गलती से पकड़े गए. इनमें से एक आरोपी ने लूट की मोबाइल में नया सिम लगाकर उसे शुरु किया.जिसे ट्रैक करते हुए पुलिस ने साइटागर टोली निवासी शेख अफजल को दबोचा. अफजल ने मोबाइल फोन को रिश्तेदार आरोपी इबरार खान और असलम शेख के द्वारा दिया जाना बताया.जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों तक पहुंची.आरोपियों ने बताया कि शेख अफजल से ही गोली और कट्टा मांगकर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.इस मामले में पुलिस ने चोरी का मोबाइल खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

Last Updated : May 13, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details