जशपुर: दूसरे चरण के चुनावी दौर पर छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. जशपुर के पत्थलगांव में सभा करने के बाद अमित शाह विष्णुदेव साय के प्रचार के लिए कुनकुरी पहुंचे. कंडोरा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज चांद तक पहुंचने में कामयाब रहा है. अमित शाह ने कहा कि आज अगर भारत कोरोना मुक्त हुआ है तो उसका सबसे बड़ा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. पीएम के कुशल नेतृत्व में भारत न सिर्फ कोरोना मुक्त हुआ बल्कि भारत ने दूसरे देशों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में भी दी.
जशपुर के कुनकुरी में अमित शाह का वादा, सरकार में आते ही देंगे 18 लाख पक्के मकान, हर महिला को देंगे 12 हजार सालाना - कंडोरा मैदान में शाह की रैली
जशपुर के बगीचा में सभा करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुनकुरी के कंडोरा मैदान में जनसभा को संबोथित करने पहुंचे. सभा के मंच से अमित शाह ने कहा कि जबतक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है तबतक छत्तीसगढ़ की जनता को उनका हक नहीं मिलेगा. बीजेपी की सरकार आएगी तो हम जनता को 18 लाख पक्का मकान और हर महिला के खाते में 12 हजार रुपए सालाना देंगे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 9, 2023, 5:26 PM IST
|Updated : Nov 9, 2023, 5:33 PM IST
विष्णुदेव साय के लिए प्रचार: अमित शाह ने कुनकुरी से बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव साय के लिए प्रचार करते हुए कहा कि आप अपने नेता को जिताएं हम उनको उस पद पर बैठाएंगे जहां आप उन्हें देखना चाहते हैं. शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिस सरकार ने गाय का गोबर तक नहीं छोड़ा वो जनता को क्या छोड़ेगी. इस सरकार ने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा, पहले गरीबों का पैसा सट्टा एप में फंसाया फिर उन पैसों को चुनाव के इस्तेमाल में लगा दिया. शाह ने कहा कि हम जब सरकार में आएंगे तो हर किसान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी करेंगे और प्रति क्विंटल 3100 रुपए किसानों को देंगे.
23 है तैयारी फिर 24 की बारी: कुनकुरी की सभा से अमित शाह ने जहां छत्तीसगढ़ को कांग्रेस मुक्त करने की अपील जनता से की. शाह ने कहा कि सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही सिर्फ सरकार नहीं बदली है बल्कि 24 में देश में भी मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री की गद्दी पर बिठाना है. अमित शाह की अपील और उनका जशपुर दौरा कितना सफल रहेगाा ये तो 17 तारीख के मतदान के बाद ही दिखेगा. इतना तय है कि जिस अंदाज में बीजेपी धुंआधार प्रचार कर रही है उससे बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश जरूर हाई हो रहा होगा.