जशपुर: कोेरोना वायरस से बचाव के लिए सभी सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज कर वहां साफ-सफाई की जा रही है, ताकि यहां काम कर रहे सभी अधिकारी-कर्मचारी और बाहरी लोग कोविड 19 से सुरक्षित रहें.
कलेक्टोरेट परिसर को किया गया सैनिटाइज पढ़ें:खबर का असर: कोरबा के कोल क्षेत्रों में निगरानी के लिए टास्क फोर्स का होगा गठन
लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सभी कार्यालयों में सरकारी काम शुरू हो जाएगा. इससे बड़ी संख्या में आम लोगों का आवागमन भी शुरू हो जाएगा. इस स्थिति में आमजन, अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जनपद कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय और अन्य मैदानी कार्यालयों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
कार्यालय को किया गया सैनिटाइज
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि हर सरकारी कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा. कार्यालयों में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. सभी कार्यालयों में हाथ धोने के लिए साबुन, हैंडवॉश, पानी-साबुन की व्यवस्था करने के निर्देश उन्होंने दिए.
कलेक्टर ने कहा कि कार्यालयों में रखी हुई अनावश्यक सामग्री को हटाया जाए और जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि कोविड-19 महामारी के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके.