छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुरः चुनाव के लिए यात्री बसों का किया जा रहा अधिग्रहण, यात्री परेशान - jashpur

प्रशासन ने 207 यात्री बसों का अधिग्रहण किया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जशपुर

By

Published : Apr 21, 2019, 6:59 PM IST

जशपुरः लोकसभा निर्वाचन कार्य के लिए जिला प्रशासन वाहनों का अधिग्रहण कर रहा है. इस क्रम में प्रशासन ने 207 यात्री बसों का अधिग्रहण किया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

चुनाव के लिए यात्री बसों का किया जा रहा अधिग्रहण

वाहन अधिग्रहण के लिए परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को 20 अप्रैल को अपना वाहन जमा कराने के लिए नोटिस जारी किया था. इसके बावजूद वाहन मालिकों ने वाहन जमा करने में कोताही बरती.

परेशान दिखे यात्री
इसे देखते हुए अधिकारियों को सड़क पर उतरना पड़ा, जिसके बाद प्रशासन ने एक साथ 207 यात्री बसों का अधिग्रहण किया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर शादी वाले घरों के लोग वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भटकते नजर आए.

जशपुर में 294 वाहन लगाए जाएंगे
जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन में 3 विधानसभाओं में 125 बड़ी बस, 115 मिनी बस, 28 ट्रक, 40 पिकअप और 243 छोटी एलएमवी गाड़ी लगाई जानी है. वहीं जशपुर विधानसभा में कुल 294 वाहन, कुनकुरी विधानसभा में 130 एवं पत्थलगांव विधानसभा में 139 वाहन लगाए जाने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details