छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवती के कुछ पैसे लेकर भी फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

accused of rapping a women got arrested in jashpur
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 16, 2021, 4:26 PM IST

जशपुर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़िता को पहले शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और फिर शादी करने के नाम पर युवती से 2.5 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी

दुकान में आता था आरोपी

जशपुर सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि प्रार्थी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें प्रार्थी ने बताया था कि पेकू गांव का रहने वाला लाल कुमार प्रजापति प्रार्थीया की किराना दुकान में आता-जाता था. उन्होंने बताया कि साल 2019 में प्रार्थीया को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जनवरी 2021 तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.

शादी का झांसा देकर रिटायर्ड अफसर से 9 लाख की ठगी

जमा पूंजी लेकर हुआ फरार

थाना प्रभारी ने बताया कि इस दौरान उसने प्रार्थीया द्वारा जमा किए गए 2.5 लाख रुपये को भी शादी करने की बात कहते हुए ले गया. उन्होंने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की गई.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी लाल कुमार प्रजापति को पुलिस ने पेकू गांव, डीपाटोली से हिरासत में लिया. जिसके बाद उससे पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details