जशपुर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़िता को पहले शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और फिर शादी करने के नाम पर युवती से 2.5 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दुकान में आता था आरोपी
जशपुर सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि प्रार्थी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें प्रार्थी ने बताया था कि पेकू गांव का रहने वाला लाल कुमार प्रजापति प्रार्थीया की किराना दुकान में आता-जाता था. उन्होंने बताया कि साल 2019 में प्रार्थीया को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जनवरी 2021 तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.