छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Jashpur Crime news: त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के कारण हुई युवक की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार - JASHPUR CRIME NEWS

नारायणपुर थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय (MURDER IN JASHPUR) युवक की हत्या (jashpur crime news) के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के कारण आरोपियों ने युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और लाश को कुंए में फेंक दिया था. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

accused of murder of youth arrested in jashpur
जशपुर में हत्या के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 30, 2021, 8:10 PM IST

जशपुर: नारायणपुर थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक की अंधे कत्ल की गुत्थी को नारायणपुर पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार त्रिकोणीय प्रेम संबंध के कारण आरोपियों ने युवक की हत्या की थी. शव पर पत्थर बांध कर कुएं में फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

हत्या के आरोपी गिरफ्तार

केस जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घाटतरी का है. घटना के संबंध में जशपुर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने बताया कि 4 दिन पहले ग्राम बच्छरांव घाटतरी में सनुराम के कुंए में एक अज्ञात व्यक्ति का लाश मिली थी. पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से लाश को कुंए से बाहर निकाला था. शव की पहचान बलराम नगेशिया के रूप में हुई थी. जिसकी उम्र 22 साल थी.

गला घोंट कर की गई हत्या

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पता चला कि युवक का गला घोंट कर हत्या की गई है. जिसके बाद मामले में पुलिस ने धारा 302, 201 के तहत हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की. एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम तेतरटोली के गुलशन नगेशिया, ग्राम सिकन्दर राम और ग्राम तेतरटोली के ही सतीश राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसमें पता चला कि आरोपी गुलशन का गांव की युवती से प्रेम प्रसंग था. वह गांव में जाना-आना करता था. गांव के युवक बलराम नगेशिया को उसका आना-जाना अच्छा नहीं लगता था. बलराम और आरोपी गुलशन के बीच पहले भी कई बार कहासुनी हुई थी.

कोरबा में युवती की हत्या मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया

शरीर में पत्थर बांधकर कुएं में फेंका था शव

घटना वाले दिन यानी 22 मई को गांव बच्छरांव घाटतरी में एक शादी में शामिल होने तीनों आरोपी गए थे. इसी दैरान पुरानी रंजिश और त्रिकोणीय प्रेम के कारण मुख्य आरोपी गुलशन और उसके साथी सिकन्दर और सतीश ने मिलकर बलराम को शादी वाले घर से बाहर बुलाया. शराब पिलाने के बहाने उसे बाहर लेकर गए और मारपीट करते हुए चाकू से बलराम पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. आरोपियों ने बलराम का गला घोंटकर हत्या कर दी. शरीर में पत्थर बांधकर शव को कुएं में फेंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details