जशपुर : जिले की बगीचा पुलिस ने क्षेत्र में फर्जी बाबा बनकर ग्रामीणों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी क्षेत्र के ग्रामीणों को मौत का डर दिखाकर झाड़-फूंक के नाम पर ठगी किया करते थे.
दअरसल, ये घटना बगीचा थाना क्षेत्र की है. घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम उदारी के रहने वाले संतोष यादव ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 13 अगस्त को पानी से भरे हुए एक गड्ढे में डूब कर उसके एक बेटे की मौत हो गई थी. घटना के बाद बगीचा थाना क्षेत्र के पत्ताकेला गांव के रहने वाले आरोपी सुरेन्द्र गिरी और संतोष गोस्वामी उसके घर आए और इस घटना के पीछे दैवय प्रकोप होने का दावा करते हुए पूरे परिवार की मौत होने का भय दिखाया.
20 हजार रुपए की मांग
ठग ने इससे बचने के लिए तंत्रमंत्र की आवश्यकता बताई. पीड़ित संतोष यादव के मुताबिक तंत्रमंत्र के लिए 60 हजार रुपये, एक बकरा और दो लोटा की मांग की. इसमें पीड़ित संतोष यादव और उनका परिवार इस जाल में फंस गए और इन ढोगिंयों के बताए स्थान पर 40 हजार रुपये, बकरा और दो लोटा लेकर पहुंच गए. इस दिन शातिरों ने पूजा में विलंब हो जाने से मुहूर्त न होने की बात कहते हुए, पीड़ितों को वापस भेज कर दो दिन बाद आने को कहा. दो दिन बाद जब वे फिर खुडिया रानी पहुंचे तो यहां आरोपी इनसे 20 हजार रुपए की मांग करने लगे. इस पर संतोष यादव को स्वयं के साथ ठगी होने का अहसास हुआ था.
पढ़ें :कहीं भारी न पड़ जाए लापरवाही: हर दिन बढ़ते आंकड़ों के साथ घट रहा छत्तीसगढ़ में कोरोना का रिकवरी रेट
सामान बरामद
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सुरेन्द्र गिरी और संतोष गोस्वामी को गिरफ्तार कर उनसे ठगी के 20 हजार रुपए नगद और दो लोटा बरामद किया है. वहीं आरोपियों ने बकरा को मार कर खाने की बात स्वीकार की है.
एसपी ने जिलेवासियों से की अपील
वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों ने मामले में एक ओर आरोपी डोला नाम के व्यक्ति के शामिल होने की बात कही है. आरोपियों के मुताबिक ठगी की 20 हजार रुपये उसी के पास है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं फरार आरोपी डोला की तलाश जारी है. वहीं मामले में एसपी बालाजी राव ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस तरह के ढोंगी बाबा के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई को न गवाएं. इस तरह के शातिर आसपास घूम रहें हो तो इसकी सूचना तत्काल नजदीक पुलिस थाने में दें.