जशपुर:पत्थलगांव थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां एक पास्टर पर नाबालिग ने पढ़ाई करवाने के बहाने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी पास्टर की तलाश शुरू कर दी है.
मामले की जांच कर रहे अधिकारी कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि मानपुर गांव, बसना का रहने वाला आरोपी शालुम टांडी नाम का व्यक्ति जो की पत्थलगांव और आस के क्षेत्र में पास्टर का काम करता है, वो जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को पढ़ाई कराने के बहाने अपने साथ ले आया. इसके बाद उसके साथ कई महीनों से दुष्कर्म करता रहा.