जशपुर: जिले में कोविड-19 की वैक्सीन लगाने लोग जागरूक दिख रहे हैं. 85 वर्षीय सीता शर्मा ने कोरोना के दूसरे डोज का टीका लगवाकर जागरूकता का परिचय दिया है. उन्होंने 45 साल से ज्यादा की उम्र वाले सभी लोगों से टीका लगाने का आग्रह किया है. जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता की कोशिश की जा रही है. जिले में कोरोना टीकाकरण के बढ़ते आंकड़े को देखकर यह प्रयास सफल होता नजर आ रहा है.
बुधवार को इसी जागरूकता का परिचय देते हुए जशपुर के जिला अस्पताल में बनाए गए कोविड टीकाकरण केंद्र में 85 वर्षीय सीता शर्मा ने टीकाकरण का दूसरा डोज लगाया. उन्होंने कहा कि शासन कोरोना वायरस से बचाने के लिए यह टीका आम लोगों को लगा रही है. इसे हम सभी को अवश्य लगवाना चाहिए. जिससे हम, हमारा परिवार और अन्य लोग भी सुरक्षित रह सके. उन्होंने जिले के सभी पात्र लोगों को टीका लगाने का आग्रह किया है.