जशपुर: जिले में अनुकंपा नियुक्ति देने की शुरुआत हो चुकी है. जशपुर कलेक्टर महादवे कावरे ने शनिवार को अपने ऑफिस में 5 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति सौंपी. कलेक्टर ने सभी को बधाई और शुभकानाएं देते हुए भी को अच्छे से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने अनुकम्पा नियुक्ति में तृतीय श्रेणी के सीधे भर्ती पदों के लिए 10 प्रतिशत पदों के सीमा बंधन को शिथिल किया. जिससे आश्रित युवा जिनके परिवार में मौत होने पर उनके परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए. इस दौरान जिले के 32 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा गया.
इन लोगों को मिली नियुक्ति
कलेक्टर ने जिन लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा, उसमें दुलदुला ब्लॉक के ग्राम गट्टीबुड़ा के प्रधान पाठक रामरतन पैंकरा के मौत होने पर उनके बेटे अजय कुमार पैंकरा को राजस्व विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है. वहीं जशपुर ब्लॉक के सहायक शिक्षक एलबी पंचायत शासकीय प्राथमिक बरटोली पिल्खी के आलोक कुजूर की मौत पर पत्नी को राजस्व विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है. संजय कुमार को राजस्व विभाग अंतर्गत फरसाबहार विकासखंड के तहसील कार्यालय में, जगत्री प्रधान, को शिक्षा विभाग अंतर्गत् मनोरा ब्लॉक के उच्च विद्यालय़ सोनक्यारी में, पिंकी बरेठ को राजस्व विभाग अंतर्गत बगीचा ब्लॉक के तहसील कार्यालय में अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है.