जशपुर: प्रदेश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. जिले में एक साथ कोरोना के 25 कोरोना मरीज मिले हैं. इसमें महाराष्ट्र के मुंबई से आए एक प्रवासी मजदूर दंपत्ति की चार साल की बेटी भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने बच्ची को उसके पिता के साथ इलाज के लिए रायपुर के AIIMS रेफर किया है. बकी मरीजों को जिले के ही कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया है.
कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि, जिले में 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें ये बच्ची भी शामिल है. बच्ची के साथ ही उसके माता-पिता का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें माता-पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकी बच्ची पॉजिटिव पाई गई है.
सावधानी बरतने की अपील
CMHO का कहना है कि, संक्रमण के लिहाज से बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक खतरे में रहते हैं, इसलिए स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार ने इन्हें लेकर विशेष सावधानी बरतने और घर से बाहर न निकलने की अपील की है. उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी 24 मरीजों के इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में फैला कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के पार