छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: संकल्प शिक्षण संस्थान ने JEE मेन्स में दोहरायी सफलता, 19 छात्रों का हुआ चयन

जशपुर जिले के संकल्प शिक्षण संस्थान के 19 बच्चों ने JEE में अपना परचम लहराया है. सभी स्टूडेंट्स को कलेक्टर ने बधाई और अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी.

19 students qualified in JEE Mains exam
छात्रों ने पास की परीक्षा

By

Published : Sep 13, 2020, 2:19 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 8:46 AM IST

जशपुर: जिले के संकल्प शिक्षण संस्थान के 19 बच्चों ने JEE मेन्स की परीक्षा पास कर ली है. छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे सहित संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य और शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी.

सितंबर 2020 में आयोजित जेईई मेन्स (JEE main) की परीक्षा में जिले भर से 42 बच्चों ने JEE मेन्स की परीक्षा लिखी थी, जिसमें शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान के 33 बच्चे शामिल हुए. जिसमें से 19 बच्चों ने परीक्षा में सफलता पाई है. क्वॉलीफाई करने वाले छात्र-छात्राओं में महेन्द्र बेहरा, नीता सिंह, नमिता दास, अनुप भगत, ललिता पैंकरा, अनमोल टोप्पो, सूरज पैंकरा, सुनैना खलखो, पूर्णिमा पैंकरा, उमेश कश्यप, रूस्तम मिंज, लोकेष कश्यप, रोजमैरी तिर्की, शेखर सारथी, आरती भगत, विराज गुप्ता शामिल हैं. इन बच्चों ने परीक्षा क्वॉलीफाई कर संस्थान के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है.

JEE की स्टेट टॉपर बनी राजधानी की श्रेया अग्रवाल

एडवांस परीक्षा में होंगे शामिल

अब कुल 19 बच्चे एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें सामान्य वर्ग के 1, अति पिछड़ा वर्ग के 4, अनुसूचित जनजाति के 13 और अनुसूचित जाति के 1 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है. ये सभी बच्चे सितंबर 2020 में आयोजित होने वाली जेईई मेन्स की परीक्षा में शामिल हुए थे.

ऑनलाइन की थी तैयारी

इसी तरह जिले के विभिन्न शासकीय स्कूलों से 23 बच्चे जेईई परीक्षा में क्वॉलीफाई हुए हैं. इस बार कोविड-19 के चलते JEE परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन मोड से वॉट्सअप और वर्चुअल क्लास के जरिए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के शिक्षकों द्वारा कराया जा रहा था. संकल्प से बाहर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के 126 बच्चों को ऑनलाइन क्लास से जोड़ा गया था. जिसमें से 23 बच्चे JEE परीक्षा में क्वॉलीफाई हुए हैं.

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्रचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन छात्रों ने JEE मेन्स परीक्षा क्वॉलीफाई कर ली है. उन्हें भी ऑनलाइन एडवांस परीक्षा की तैयारी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के द्वारा करायी जाएगी. ऐसे विद्यार्थी संकल्प शिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं. सभी बच्चों का परीक्षा से पहले दो बार टेस्ट भी लिया जाएगा. एडवांस की परीक्षा 27 सितम्बर 2020 को होनी है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details