जशपुर : शहर के पास बेलमहादेव पहाड़ घूमने गए युवक लूट का शिकार हो गए. 7 अज्ञात आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए एक से 16 हजार रुपए लूट लिए, जिसके बाद पीड़ित युवकों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
घटना के संबंध में सिटी कोतवाली के जांच अधिकारी रविन्द्र मिश्रा ने बताया कि, 'ग्राम बालाछापर का रहने वाला मनीष भगत अपने रिश्ते के भाई अभिषेक भगत और अनुपा भगत के साथ बेल पहाड़ घूमने गया हुआ था, जहां घूमने के बाद वापस लौटने के दौरान पहाड़ के नीचे 7 अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया, जिन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की और मोबाइल-पर्स ओर 16 हजार रुपए लूट कर मोके से फरार हो गए'.