जांजगीर-चांपाः महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत अमलीडीह के मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. ग्राम अमलीडीह के अचरितपाली पिरदा माइनर नहर की साफ-सफाई का काम कराया जा रहा है.
मनरेगा के तहत हो रही साफ सफाई
जांजगीर-चांपाः महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत अमलीडीह के मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. ग्राम अमलीडीह के अचरितपाली पिरदा माइनर नहर की साफ-सफाई का काम कराया जा रहा है.
मनरेगा के तहत हो रही साफ सफाई
ग्राम अमलीडीह में मनरेगा के तहत शाखा नहर की सफाई के लिए 1 लाख 51 हजार रुपए की राशि स्वीकृति हुई है. ग्राम पंचायत अमलीडीह के पंजीकृत करीब 100 से अधिक मनरेगा मजदूरों को काम मिला है. महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत माहुलदीप, अचरितपाली, अमलीडीह माइनर नहर में पड़े कचरे को साफ किया जा रहा है.
जॉब कार्ड धारी मजदूरों को मिल रहा रोजगार
सरपंच रजनी देवी चौहान ने बताया कि मनरेगा के तहत नहरों कि साफ-सफाई कार्य स्वीकृति से गांव के पंजीकृत जॉब कार्ड धारी मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि नहरों की साफ-सफाई होने से सिंचाई के लिए नहरों में पानी समय पर पहुंचेगा. रोजगार गारंटी कार्यस्थल पर मजदूरों का प्राथमिक इलाज भी किया जा रहा है. ग्राम पंचायत अमलडीह के मजदूरों के लिए पेयजल की व्यवस्था भी की गई है.