जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर के धुरकोट गांव में निजी संस्था ने समानता मेला का आयोजन किया. जेंडर अवेयरनेस और महिला सशक्तिकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया गया था.
जांजगीर-चांपा: महिला सशक्तिकरण के प्रति किया जागरूक
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लड़का-लड़की और महिला-पुरुष के बीच समानता के प्रति लोगों को जागरूक करना था.
कार्यक्रम में दिल्ली से आए निजी संस्था के वॉलेंटियरों ने महिलाओं के अधिकार और सशक्तिकरण प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न खेल के माध्यम से लोगों को समझाया. 1 मिनट के खेल में रोटी बेलना, चावल चुनना, सुई में धागा डालने वाले खेल शामिल थे. लड़कियों के लिए बिजली के तार जोड़ना, किले ठोकना शामिल था. इस खेल का उद्देश्य था कि पुरुष एवं नारी एक दूसरे के काम को समझें और किसी के काम को हीन भावना से न देखें.
संस्था की फाउंडर शिप्रा देवी ने कहा कि समानता मेला का आयोजन इसलिए किया गया है की समाज में लड़का-लड़की और महिला-पुरुष अपने जिम्मेदारियों को समझें एक दूसरे के अधिकार का सम्मान करें. एक दूसरे के काम में हाथ बढ़ाते हुए परिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में सहयोग करें.