छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर: हाइड्रा की चपेट में आने से एक महिला की मौत - परिजनों को दी गई राहत राशि

जांजगीर चांपा के बिरगानी गांव में हाइड्रा की चपेट में आने से साइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई. महिला अपने पति के साथ साइकिल पर बैठ चांपा जा रही थी.

women died_janjgir_chmapa
घटने के बाद चक्काजाम

By

Published : Jan 23, 2020, 2:31 PM IST

जांजगीर चांपा:बिरगानी में आज सुबह एक मिस्त्री दंपति साइकिल से चांपा जा रहे थे, इसी दौरान हाइड्रा की चपेट में आने से मिस्त्री की पत्नी तेरस बाई का मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मिस्त्री रामकुमार साहू को हल्की चोंटे आई है. महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने बिरगानी-चांपा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. इसके बाद प्रशासन के समझाने और हाइड्रा मालिक के मुआवजा देने के बाद मामला शांत हुआ.

हाइड्रा की चपेट में आने से महिला की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की तरफ से पीड़ित परिजनों को 25 हजार की राहत राशि और हाइड्रा के मालिक की तरफ से 50 हजार रुपए की राशि पीड़ित परिवार को दी गई. इसके बाद लोगों ने चक्का जाम खत्म कर दिया.

मृतिका तेरस बाई साहू के 6 बच्चे हैं, सभी स्कूलों में पढ़ते हैं. परिजनों और स्थानीय लोगों का मांग थी कि, बच्चों के भरण-पोषण के लिए प्रशासन विशेष रूप से ध्यान दे. मामले में एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि सहायता राशि तुरंत उपलब्ध करा दी गई है. जबकि अन्य सहायता के लिए योजनाओं के तहत मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details