छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सक्ती विधायक प्रतिनिधि पर महिला पार्षद ने लगाया गंभीर आरोप, विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की तैयारी - महिलाओं से बदसलूकी

जांजगीर चांपा के सक्ती नगर पालिका में जनप्रतिनिधियों के बीच खींचतान देखने को मिल रहा है. नगर पालिका में सामान्य सभा की बैठक (general assembly meeting in the municipality) में इसका असर देखने को भी मिला. महिला पार्षद ने शक्ति विधायक प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं.

Allegations of misbehavior with women
महिलाओं से बदसलूकी का आरोप

By

Published : Dec 10, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 1:15 PM IST

जांजगीर चांपाः सक्ती नगर पालिका (Sakti Municipality) में जनप्रतिनिधियों के बीच खींचतान देखने को मिल रहा है. नगर पालिका में सामान्य सभा की बैठक (general assembly meeting in the municipality) में इसका असर देखने को भी मिला. बैठक के दौरान सक्ती विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल वार्ड नं 3 की पार्षद सिद्धेस्वरी सिंह के साथ उलझ पड़े.

महिलाओं से बदसलूकी का आरोप

अपनी मांगों को लेकर लघु वेतन कर्मचारी संघ का आज मंत्रालय का घेराव

महिलाओं से बदसलूकी का आरोप

जिसके बाद पार्षद सिद्धेश्वरी सिंह बैठक के बीच वॉक आउट (walk out) कर गईं. सिद्धेश्वरी सिंह ने विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल (MLA Representative Anand Agarwal) पर महिलाओं से बदसलूकी सहित कई गंभीर आरोप लगाए. सिद्धेश्वरी का कहना है कि वो इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से करेंगी.

वहीं, इस मामले में विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल का कहना कि उनके खिलाफ लगे आरोप बेबुनियाद है. मामले में नगर पालिका सक्ती के नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव ने भी विरोध जताया है. साथ पार्टी की महिला पार्षद से हुई बदसुलूकी की शिकायत पार्टी हाई कमान तक पहुंचाने की बात कही है.

Last Updated : Dec 10, 2021, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details