जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक डभरा के गांव कटौद में निर्मित पानी की टंकी बदहाल है. बता दें कि जब से यह बनाई गई, तब से इसपर पानी नहीं भरा गया.
जर्जर हालत में है पानी की टंकी बताया जा रहा है कि टंकी का निर्माण 10 लाख रुपए की लागत से सन 2006-07 में कराया था. गांव में पाइपलाइन भी बिछाई गई थी, लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से पानी टंकी का गुणवत्ताहीन निर्माण कराया गया था, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. टंकी की पावड़ी टूट रही है. इसमें कई बच्चे और ग्रामीण जख्मी हो चुके हैं.
बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण
बता दें कि ग्राम कटौद में ठेकेदार ने पीएचई विभाग के अधीनस्थ पानी टंकी का निर्माण किया था और गांव-गांव में पाइप लाइन बिछाई थी, लेकिन निर्माण के 14 साल बीत गए बावजूद इसके पानी टंकी अभी तक चालू नहीं हो सका. ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और दर-दर भटक रहे हैं. पानी टंकी जर्जर हो चुका है जो कभी भी हादसे का शिकार हो सकता है.
कई बार अधिकारियों को मामले की दे चुके हैं, जानकारी
ग्रामीण बताते हैं कि, पानी टंकी के बारे में कई बार क्षेत्रीय विधायक, सांसद और विभाग को इसकी जानकारी दे चुके है, इसके बावजूद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं.