छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: कोमो से खैरमुड़ा तक सड़क निर्माण 2 साल से अधूरा, परेशान हो रहे ग्रामीण - सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृति

ग्राम कोमो से खैरमुड़ा तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य 2 साल से अधूरा है. सड़क निर्माण का ठेका मेसर्स गीता इन्फ्राट्रक्चर एंड डेवलपर्स चंद्रपुर को दिया गया था. इस कार्य के लिए 1 करोड़ 11 लाख 98 हजार रुपए की राशि आवंटित की गई है. सड़क का काम 15 जुलाई 2019 तक पूरा कराया जाना था, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन सकी है.

villagers-upset-due-to-incomplete-construction-work-of-road
सड़क निर्माण 2 साल से अधूरा

By

Published : Sep 22, 2020, 9:16 PM IST

जांजगीर-चांपा:चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोमो से खैरमुड़ा तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य पर लापरवाही बरती जा रही है. 2 साल पहले शुरू हुआ निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद है. लगभग 2.40 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य के लिए शासन ने स्वीकृति दी थी. निर्माण कार्य के 2 साल बाद भी सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है.

सड़क का निर्माण कार्य 2 साल से अधूरा

बता दें कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना के तहत नाबार्ड प्रोजेक्ट की सहायता से 2.40 किलोमीटर के सड़क निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी शासन ने ठेकेदार मेसर्स गीता इन्फ्राट्रक्चर एंड डेवलपर्स चंद्रपुर को दिया था. इस कार्य के लिए स्वीकृति राशि 1 करोड़ 11 लाख 98 हजार रुपए है.

ग्रामीणों ने छोड़ दी आस

सड़क का निर्माण 17 जुलाई 2018 से 15 जुलाई 2019 तक पूरा कराया जाना था. लेकिन 2 साल से अधिक बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. ठेकेदार ने सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया है. संबंधित ठेकेदार ने ग्रामीण क्षेत्र के इस सड़क मार्ग की धज्जियां उड़ा दी हैं. बता दें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के इस सड़क मार्ग पर अभी तक 1 इंच भी डामरीकरण का कार्य नहीं कराया गया है.

पढ़ें:अमित जोगी का प्रियंका गांधी को पत्र, भूपेश सरकार पर लगाए हिटलरशाही के आरोप

सड़क निर्माण के नाम पर 2 सालों में सिर्फ गिट्टी डाली गई है. ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. बारिश के दिनों में सड़क मार्ग में कीचड़ और गड्ढे हो गए थे. जिसके कारण वाहनों का चलना भी मुश्किल हो गया है. यहां से किसी बीमार मरीज को अस्पताल ले जाने में भी भारी असुविधा हो रही है. यहां के ग्रामीणों ने सड़क की आस छोड़ दी है.

बिना योजना कार्य से परेशानी

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृति की गई थी, लेकिन ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही के कारण ग्रामीण सड़क योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. संबंधित ठेकेदार ने इस सड़क को अधूरा छोड़ दिया है. ग्राम कोमो से खैरमुड़ा तक सड़क के कई खेतों के पानी और गांव के नाले में पुल-पुलिया का निर्माण भी नहीं कराया गया. सड़क किनारे रिटर्निंग वाल तक नहीं बनाए गए हैं. जिस कारण बारिश के दिनों में आने-जाने में भारी परेशानी होती है.

जल्द शुरू होगा काम

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता के एन राठौर ने फोन पर चर्चा के दौरान बताया कि ग्राम कोमो से खैरमुड़ा तक 2.40 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है. अभी संबंधित ठेकेदार को आधे काम की राशि का भुगतान किया गया है. समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं करने के कारण दो बार विभाग ने नोटिस जारी कर जल्द काम खत्म करने के निर्देश दिए हैं. बारिश के बाद सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details