जांजगीर-चांपा/ सूरजपुर: पुलिस शहीद दिवस पर जिले भर में कर्तव्य बलि की वेदी पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद किया गया.
शहीद दिवस पर याद किये गए वीर जवान - janjgir champa news
जिले में पुलिस शहीद दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया. साथ ही शहीदों के परिवार का सम्मान भी किया गया.
जांजगीर के पुलिस लाइन में जिले भर के पुलिस परिवार, जनप्रतिनिधि और आमजन एकत्रित हुए और शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शहीद दिवस के अवसर पर शहीद हुए पुलिस जवानों के परिजनों का सम्मान भी किया गया.
सूरजपुर के सिलफिली के 10वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अमर जवान स्मारक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सरगुजा रेंज के आईजी केसी अग्रवाल ने शहीद जवानों की नामावली का वाचन किया. वहीं उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद परिवारों से उनकी समस्याएं भी सुनी. इस मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े सहित सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर, सरगुजा एसपी आशुतोष सिंह और सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा शामिल थे.