जांजगीर चांपाः सक्ती के बुधवारी बाजार में शनिवार की सुबह एक पिकअप अनियंत्रित होकर दुकान की शटर को तोड़कर घुस गई. पिकअप में भारत सरकार लिखा हुआ है. पिकअप के दुकान में घुसते ही ड्राइवर मौके से फौरन फरार हो गया.
जांजगीर चांपाः शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसी अनियंत्रित पिकअप, ड्राइवर फरार
जांजगीर चांपा में सक्ती के बुधवारी बाजार में आज सुबह एक पिकअप अनियंत्रित होकर दुकान में शटर को तोड़कर घुस गई. बताया जा रहा है कि पिकअप में भारत सरकार लिखा हुआ है.
दुकान के अंदर घुसी अनियंत्रित पिकअप
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप में 4 युवक थे जो नशे में धुत थे. उन्होंने बताया कि पिकअप अनियंत्रित होकर सीधा दुकान में घुस गयी. इस दौरान एक आदमी पिकअप के चपेट में आने से बाल- बाल बचा. फिलहाल घटना में किसी हताहत की खबर नहीं मिला है, लेकिन दुकान के शटर के साथ उसके अंदर रखे लगभग सभी सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है.
Last Updated : Jan 25, 2020, 3:05 PM IST