जांजगीर-चांपा: हसौदा की एक महिला को पेट्रोल पंप लीज पर दिलाने के नाम से 20 से 22 लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी की शिकार महिला की शिकायत पर पुलिस ने बिलासपुर की दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शातिर महिलाओं ने पहले दिया लालच और फिर ठग लिए लाखों रुपये - दो महिला गिरफ्तार
आरोपियों ने मिलकर बिलासपुर-रायपुर मुख्य मार्ग पर स्थित शाकम्बरी इंडियन पेट्रोल पंप को लीज में देने के नाम पर महिला से 20 से 22 लाख रूपये ठग लिए.
पढ़ें : सावधान: ब्रांड के नाम पर बाजार में बिक रहा है नकली पावर बैंक और बैटरी
दरअसल हसौदा की सुशीला सिन्हा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अभिजीत वैष्णव, सुचारिता वैष्णव, चमन माथुर, टंकेश्वर माथुर, बृजेश मोहले, तपन चटर्जी ने मिलकर बिलासपुर-रायपुर मुख्य मार्ग पर स्थित शाकम्बरी इंडियन पेट्रोल पंप को लीज में देने के नाम पर उससे 20 से 22 लाख रूपये ठग लिए. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने बिलासपुर में आरोपियों के घर से दो महिलाओं सुचरिता वैष्णव और चमन माथुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेज दिया है.