जांजगीर-चांपा: जिले के लोग इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से खासा परेशान हैं. इसी कड़ी में उपभोक्ताओं ने शिकायत की थी, लेकिन सीएसईबी के असिस्टेंट इंजीनियर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसके बाद मुख्य अभियंता ने निलंबित कर दिया है.
लापरवाह इंजीनियरों पर गिरी गाज, दो निलंबित - मालखरौदा
इन दिनों बिजली की परेशानी से लोग खासा परेशान हैं, जिसे लेकर उपभोक्ताओं ने शिकायत की थी, लेकिन किसी ने सुना नहीं, लापरवाही को देखते हुए 2 इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि पिछले कई दिनों से मालखरौदा ईलाके मे आंधी तूफान और बारिश के दौरान बिजली व्यवस्था लंबे समय से बाधित है. जिसे लेकर क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने सब डिविजन के अधिकारियों से लगातार संपर्क किया, लेकिन उनके द्वारा व्यवस्था सुधारने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया.
जांच के बाद निलंबित
मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियंता ने उपभोक्ताओं की शिकायत पर जांच के निर्देश दिए, जिसमें विभाग द्वारा लापरवाही बरतने वाले असिस्टेंट इंजीनियर एच प्रधान और जूनियर इंजीनियर जीपी सोनवानी को निंलंबित कर दिया गया है.