छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा में प्लांट के अंदर घुसकर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा के आरकेएम प्लांट में घुसकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट का मुख्य आरोपी अजीज खान अब भी फरार है. पुलिस अजीज खान की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इन आरोपियों पर मारपीट करने और पैसा मांगने का आरोप लगा है.

two-accused-arrested-for-assault-in-janjgir-champa
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 24, 2021, 11:10 PM IST

Updated : May 25, 2021, 9:55 AM IST

जांजगीर-चांपाःजिले के फगुरम चौकी क्षेत्र के आरकेएम प्लांट के अंदर घुसकर मार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अंजोरपाली गांव निवासी मंगल दास महंत ने दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देवेश साहू और किशन रौतिया को गिरफ्तार कर लिया है.

प्लांट पहुंचकर आरोपियों ने की थी मारपीट

पीड़ित मंगल दास ने 23 मई फगुरम चौकी में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि, रविवार को सुबह करीब 10 बजे अजीज खान अपने दो साथियों देवेश साहू और किशन रौतिया के साथ प्लांट का गेट खोलकर अंदर आ गए. इस दौरान अजीज खान वहां मौजूद लोगों से खाने और दारू पीने के लिए पैसा मांगने लगा. जिसका विरोध करने पर मंगल दास से मारपीट किया.

जशपुर में 3 चोरी की बाइक के साथ नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मंगल दास के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवेश कुमार साहू, किशन कुमार रौतिया और अजीज खान खिलाफ धारा 294,323 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. देवेश कुमार साहू और किशन कुमार रौतिया को गिरफ्तरा कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. वहीं तीसरा और मुख्य आरोपी अजीज खान अब भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Last Updated : May 25, 2021, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details