जांजगीर-चांपाःजिले के फगुरम चौकी क्षेत्र के आरकेएम प्लांट के अंदर घुसकर मार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अंजोरपाली गांव निवासी मंगल दास महंत ने दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देवेश साहू और किशन रौतिया को गिरफ्तार कर लिया है.
प्लांट पहुंचकर आरोपियों ने की थी मारपीट
पीड़ित मंगल दास ने 23 मई फगुरम चौकी में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि, रविवार को सुबह करीब 10 बजे अजीज खान अपने दो साथियों देवेश साहू और किशन रौतिया के साथ प्लांट का गेट खोलकर अंदर आ गए. इस दौरान अजीज खान वहां मौजूद लोगों से खाने और दारू पीने के लिए पैसा मांगने लगा. जिसका विरोध करने पर मंगल दास से मारपीट किया.