जांजगीर-चांपा: SP पारुल माथुर ने सोमवार को जिले के कई थाने के थाना प्रभारियों का तबादला किया है. इसमें अकलतरा थाना प्रभारी का प्रभार बदला गया है. थाने के वर्तमान प्रभारी जितेंद्र बंजारे को मूलमुला ट्रांसफर किया गया है. वहीं नए थाना प्रभारी के रूप में रूपक शर्मा को प्रभार दिया गया है.
इनका भी हुआ तबादला
- मुलमुला थाना प्रभारी उमेश साहू को हसौद थाना का प्रभारी बनाया गया है.
- नवागढ़ थाना प्रभारी लखेश केंवट को बाराद्वार थाना का प्रभार दिया गया है.
- बाराद्वार थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर को नवागढ़ थाना प्रभारी बनाया गया.
- निरीक्षक तेज कुमार यादव को रक्षित केंद्र से नगरदा थाना का प्रभारी बनाया गया है.
- नवादा थाना प्रभारी कुमार सिंह उसेंडी को रक्षित केंद्र भेजा गया.
- उप निरीक्षक पुष्पराज साहू को थाना हसौद से चौकी प्रभारी अड़भार और चौकी अड़भार से उप निरीक्षक सनत कुमार मात्रे को रक्षित केंद्र भेजा गया है.
- पुलिसिंग में कड़ाई लाने और पेंडिंग मामलों को निपटाने के लिए पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने थाना प्रभारियों के प्रभार में बदलाव किया है.