जांजगीर-चांपा: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में एक बार फिर टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. गुरुवार की देर रात से जिले में टोटल लॉकडाउन प्रभावी हो गया है. पुलिस अधीक्षक ने इस बार लॉकडाउन के दौरान ज्यादा सख्ती बरतने की बात कही है. किसी भी अनावश्यक गतिविधि को सख्ती से रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं. पेट्रोल पंप पर भी केवल इमरजेंसी सेवाओं और शासकीय वाहनों को ही पेट्रोल-डीजल दिया जाएगा. सभी शासकीय संस्थाओं में आम लोगों का प्रवेश वर्जित होगा.
जांजगीर-चांपा जिले में 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. बैरिकेडिंग कर आम लोगों की गतिविधियों पर रोक लगाने की तैयारी की गई है.