जांजगीर-चांपा:जिले के आदर्श थाना माने जाने वाले मुलमुला थाने में शुक्रवार को हुई एक घटना ने पुलिस प्रशासन की फजीहत करा दी है. दरअसल छुट्टी नहीं मिलने से नाराज होकर आरक्षक ने टीआई की पिटाई कर दी. आरक्षक ने टीआई से 2 घंटे की छुट्टी मांगी थी. इसपर टीआई ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए मना कर दिया. इससे नाराज होकर आरक्षक ने टीआई की पिटाई कर दी. एसपी ने आरक्षक को अनुशासनहीनता और अभद्र आचरण का दोषी पाते हुए लाइन अटैच किया है.
टीआई ने मामले की जानकारी एसपी को दी
दरअसल मुलमुला थाना प्रभारी उमेश साहू और थाने में पदस्थ आरक्षक रामचरण सिंह ठाकुर के बीच गुरुवार की देर शाम जोरदार हाथापाई हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक आरक्षक ने छुट्टी नहीं मिलने से नाराज होकर थाना प्रभारी पर गुस्सा उतार दिया. बीच-बचाव कर वहां के स्टाफ ने दोनों को अलग किया. मामले की शिकायत थाना प्रभारी ने एसपी को की है.