जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा पुलिस ने चोरी के मामले में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने चोरी के करीब 4 लाख के जेवरात भी बरामद किए हैं.
कई चोरी की घटना को दे चुका है अंजाम
जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा पुलिस ने चोरी के मामले में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने चोरी के करीब 4 लाख के जेवरात भी बरामद किए हैं.
कई चोरी की घटना को दे चुका है अंजाम
मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. फिलहाल में रायगढ़ में चोरी के मामले में रायगढ़ जेल में बंद था. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों ने जांजगीर जिले में भी कई चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिस पर मालखरौदा पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर आरोपी सुनील बरेठ ओर सूरज दास महंत को रिमांड में लिया और उनसे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपियो ने मालखरौदा क्षेत्र में डेढ़ माह पहले सुने मकान से हुई चोरी के मामले का खुलासा किया.
यह भी पढ़ें:कांकेर में प्यार पर परिवार का पहरा : जब प्यार पाने के लिए प्रेमी ने ली पुलिस की मदद...अब धूमधाम से होगी शादी
आरोपी ने सूना मकान देख किया हाथ साफ
आरोपी ने बताया कि मकान सूना देखकर उन्होंने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर से करीब 4 लाख के जेवरात और 12 हजार नगद था, जिसे लेकर वो फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के जेवरात बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी 2022 को मालखरोदा क्षेत्र के ग्राम कलमी का रहने वाला लखन साहू, जो टेंट लगाने का काम करता है. ग्राम मोहतरा में सीएम के दौरे के दौरान टेंट लगाने गया हुआ था. उसके घर के लोग भी अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे. इसी दौरान सूना मकान पाकर आरोपियों ने घर में हाथ साफ कर लिया.