छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जैन मंदिर से भगवान की मूर्ति की चोरी, भड़के जैन समाज ने की आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग - जैन समाज का विरोध प्रदर्शन

अकलतरा नगर में स्थित जैन मंदिर में भगवान की मूर्ति और दान पेटी से 2 लाख रुपये की चोरी हुई है, लेकिन अबतक चोरों का सुराग नहीं मिल सका है. जैन समाज के लोगों ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है.

Theft of statue of God
जैन समाज का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 21, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 10:13 PM IST

जांजगीर-चांपा:अकलतरा नगर में स्थित जैन मंदिर में पुरातन महत्व की भगवान की मूर्ति, 6 किलो का चांदी का छत्र और दान पेटी से 2 लाख रुपये की चोरी हुई थी. नकदी समेत अन्य कीमती सामान चोर ने 18 दिसंबर की रात पार कर दिए थे. इसके बाद से समाज के लोगों में पुलिस और प्रशासन के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है.

जैन मंदिर से भगवान की मूर्ति की चोरी

सोमवार को समाज के लोगों ने जांजगीर पहुंचकर कलेक्ट्रेट में अपनी नाराजगी जाहिर की. पहले जैन समाज के लोग मौन जुलूस लेकर जांजगीर पहुंचे थे, लेकिन अधिकारियों की मुलाकात नहीं हो सकी. जिसके बाद शांतिप्रिय जैन समाज के लोग आक्रोशित हो गए और प्रशासन के खिलाफ कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी करने लगे.

पढ़ें-शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, सूने मकान और खाली खेत को करते थे टारगेट

सुराग देने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम

हंगामा बढ़ता देख एसपी पारुल माथुर मौके पर पहुंची और प्रतिनिधिमंडल को लेकर कलेक्टर से मिलाने ले गईं. समाज के लोगों के ज्ञापन सौंपने के बाद एसपी ने चोरों का सुराग देने वाले को 5 हजार इनाम देने की घोषणा की है. हालांकि, इससे भी समाज के लोग संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं और जल्द ही जैन मंदिर से चोरी हुई भगवान की मूर्ति के साथ अन्य सामान की वापसी की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 21, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details