जांजगीर चांपा: जिले के नवागढ़ थानाक्षेत्र के महंत गांव में मछली पकड़ने गए व्यक्ति की तालाब में तैरती लाश मिलने के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है. मृतक की पहचान रामेश्वर प्रसाद दिगस्कर के रूप में हुई है. उसके शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं. तालाब में लाश मिलने के बाद ग्रामीणों में नाराजगी है. पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. किसी भी तरह की घटना से आशंकित पुलिस ने गांव में काफी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया है.
मछली पकड़ने गए युवक की लाश मिली: तालाब को मछली पालन के लिए लीज पर दिया गया है. इसी बीच रामेश्वर अपने तीन दोस्तों के साथ मछली पकड़ने तालाब गया था. तालाब की रखवाली कर रहे लोगों ने उनका पीछा किया. मृतक के दोस्त वहां से भागने में सफल रहे, लेकिन दिगस्कर घर नहीं लौटा, जिसके बाद बुधवार सुबह उसका शरीर तालाब में तैरता हुआ पाया गया, जिस पर चोट के कई निशान थे. पोस्टमॉर्टम में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है. पुलिस को शक है कि मछली पालन के लिए लीज पर लिए गए तालाब की रखवाली करने वाले लोगों ने उसकी हत्या की होगी.