जांजगीर चांपा:शिवरात्रि के मौके पर ETV भारत आपको जांजगीर-चांपा के एक लाख छिद्रों वाले उस अनोखा शिवलिंग के दर्शन करा रहा है. जिसे छत्तीसगढ़ का काशी कहा जाता है. बताया जाता है कि इस शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. दूर-दूर से लोग इस शिवलिंग का दर्शन करने यहां आते हैं.
जांजगीर चांपा के खरौद नगर में एक लाख छिद्रों वाला अनोखा शिवलिंग है, जिसे लक्ष्मणेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है.बताया जाता है कि यहां पर भगवान राम ने खर और दूषण का वध किया था जिस वजह से इस जगह का नाम खरौद पड़ा. भगवान राम ने भाई लक्ष्मण के कहने पर इस मंदिर की स्थापना की थी.
जमीन से 20 फीट ऊपर है लक्ष लिंग
मंदिर के गर्भ गृह में एक लक्ष लिंग स्थापित है, कहा जाता है कि इसकी स्थापना स्वयं लक्ष्मण जी ने की थी. इस शिवलिंग में एक लाख छिद्र है इसलिए इसे लक्ष लिंग भी कहा जाता है. बताया जाता है कि इन छिद्रों में एक छिद्र ऐसा है जो कि पाताल तक जाता है. इस शिवलिंग में जितना भी पानी डालो वो उसमे समा जाता है. जबकि एक छिद्र अक्षय कुंड कहलाता है, क्योंकि उसमें जल हमेशा भरा ही रहता है. यह लक्ष लिंग जमीन से 20 फीट ऊपर है और इसे स्वयंभू शिवलिंग भी माना जाता है.