छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पिता की हत्या कर अपराध छिपाने के लिए बेटे ने कर दिया अंतिम संस्कार - आरोपी बेटा

जांजगीर चांपा जिले में एक बेटे ने मामूली विवाद में पहले अपने पिता की हत्या कर दिया, फिर अपराध छुपाने के लिए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. बाद में मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 12, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 11:41 PM IST

जांजगीर चांपा: बम्हनीडीह इलाके में कुछ दिनों पहले हुए बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पिता की हत्या कर अपराध छुपाने के लिए बेटे ने कर दिया अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है, बम्हनीडीह के रहने वाले गजालाल डडसेना की संदिग्ध परिस्थितियों में पिछले सप्ताह मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके बेटे रामभगत डडसेना ने बिना किसी को सूचना दिए शाम को अंतिम संस्कार कर दिया था.

डंडे से पीटकर की हत्या
मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस मुक्तिधाम पहुंची. पुलिस को आता देख अंतिम संस्कार में शामिल चार से पांच लोग मौके से भागने लगे, जिसका पीछा पुलिस ने किया तो वहां से चार लोग भाग गए, लेकिन एक पुलिस की पकड़ में आ गया और जो पकड़ में आया वह मृतक का बेटा रामभगत डडसेना था, जिसे थाने लाकर पूछताछ किया गया तो आरोपी ने पिता की हत्या की बात स्वीकार की.

खेत में फेंक दिया था पिता का शव
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गजालाल डडसेना और उसके बेटे राम भगत डडसेना के बीच आए दिन विवाद होते रहता था. रविवार रात दोनों पिता पुत्र घर में ही मौजूद थे. उसकी बहू बच्चे के साथ अपने मायके गई हुई थी. इसी बीच बेटे ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और शव को अपने घर के पीछे वाले खेत में फेंक दिया. इसके थोड़े देर बाद जब उसकी बहू घर आई तो उसने अपने ससुर के बारे में पूछा तो बेटे ने जानकारी नहीं होना बताया.

श्मशान घाट में किया अंतिम संस्कार

इसके कुछ समय बाद उसने अपनी पत्नी को बताया कि उसने पिता की हत्या कर दी है और शव को घर के पीछे वाले खेत में फेंक दिया है. इस पर उसकी पत्नी घबरा गई और बुजुर्ग को अंदर लाने के लिए बोली, जिसपर उसका पति शव को अंदर लाया और जिस तखत पर गजालाल डडसेना आराम करता था. उसी तखत पर शव को दोपहर से शाम तक घर में रखा और जब अंधेरा हुआ तो मनगढ़ंत कहानी बनाना चालू कर दिया कि पिताजी की गिरने से मृत्यु हो गई है, जिससे मोहल्ले वालों को लगे कि हकीकत में स्वाभाविक मौत हुई है और देर शाम दो-चार पहचान वालों के साथ जाकर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने लगा.

Last Updated : Oct 12, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details