जांजगीर-चांपा: कलेक्टर यशवंत कुमार ने कोविड-19 का टीका लगाकर वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का शुभारंभ किया. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. बारी आने पर सभी टीकाकरण केंद्र आकर वैक्सीन जरूर लगवाएं. इस दौरान कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा कर प्रथम चरण में किए गए टीकाकरण की जानकारी ली. डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया ने भी कोरोना का टीका लगवाया.
जिले में टीकाकरण के दूसरे चरण का शुभारंभ सोमवार को हुआ. द्वितीय चरण में राजस्व, पुलिस, जेल, पंचायत और नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी को टीका लगाया जाएगा. पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया. कलेक्टर ने बताया कि पहले चरण में बचे हुए हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण जारी रहेगा.जिले में 60 टीकाकरण केंद्र प्रस्तावित है. जिसमें से 35 केंद्र शुरू हो चुके हैं.
पढ़ें-टीकाकरण का दूसरा चरण: कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची रायपुर