जांजगीर-चांपा: मालखरौदा ब्लॉक के चारपारा गांव में गरीबों को दिए जाने वाले राशन में भारी गड़बड़ी पाई गई है. बताया जा रहा है कि इंदिरा महिला स्व सहायता समूह के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई गई है. वहीं जांच में राशन वितरण की हेराफेरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं और एक आरोपी फरार है.
जांच में इंदिरा महिला स्व सहायता समूह के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन में हेराफेरी कर गबन करना सही पाया गया था, जिसके बाद समूह ने 600 राशनकार्डधारियों में से सिर्फ 129 राशनकार्ड परिवार को राशन वितरण किया गया था. बाकी के गरीब परिवारों को चावल शक्कर नमक को बेच कर गबन किया गया. चावल 391.50 क्विंटल की कीमत 12 लाख 66 हजार 682.59 रुपये और शक्कर की मात्रा 5. 97 क्विंटल की कीमत 29 हजार 850 रुपये है. वहीं नमक 11.46 क्विंटल की कीमत 22 हजार 920 है.