छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PDS के राशन वितरण में गड़बड़ी के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

इंदिरा महिला स्व सहायता समूह के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन में हेराफेरी कर गबन करना सही पाया गया था. जिसके बाद समूह की ओर से 600 राशनकार्डधारियों में से सिर्फ 129 राशनकार्डधारी परिवार को राशन वितरण किया गया था. वहीं राशन गबन करने के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By

Published : Apr 10, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:05 AM IST

ration distribution in public distribution system
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राशन वितरण में गड़बड़ी

जांजगीर-चांपा: मालखरौदा ब्लॉक के चारपारा गांव में गरीबों को दिए जाने वाले राशन में भारी गड़बड़ी पाई गई है. बताया जा रहा है कि इंदिरा महिला स्व सहायता समूह के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई गई है. वहीं जांच में राशन वितरण की हेराफेरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं और एक आरोपी फरार है.

PDS के राशन वितरण में गड़बड़ी के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार

जांच में इंदिरा महिला स्व सहायता समूह के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन में हेराफेरी कर गबन करना सही पाया गया था, जिसके बाद समूह ने 600 राशनकार्डधारियों में से सिर्फ 129 राशनकार्ड परिवार को राशन वितरण किया गया था. बाकी के गरीब परिवारों को चावल शक्कर नमक को बेच कर गबन किया गया. चावल 391.50 क्विंटल की कीमत 12 लाख 66 हजार 682.59 रुपये और शक्कर की मात्रा 5. 97 क्विंटल की कीमत 29 हजार 850 रुपये है. वहीं नमक 11.46 क्विंटल की कीमत 22 हजार 920 है.

एफआईआर की कॉपी

पुलिस ने शुरू की जांच

कुल 13 लाख 19 हजार 452 रुपये की राशन का गबन के आरोप में 9 अप्रैल को थाना मालखरौदा में इंदिरा महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष फिरतीन बाई और सचिव रतन मिरी ,पद्यमन रात्रे खेम ,राज भारती ,अनिल लहरे के खिलाफ मामला दर्ज कर चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details