छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब की दुकान से 4 लाख 16 हजार रुपये किए थे पार, शातिर सेल्समैन घर से गिरफ्तार

जांजगीर चांपा में सरकारी शराब की दुकान से 4 लाख 16 हजार रुपये लेकर फरार हुए सेल्समैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सेल्समैन

By

Published : May 14, 2019, 7:47 PM IST

जांजगीर-चांपा: पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी आरोपी सेल्समैन को उसके घर के आस-पास देखा गया है, सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापा मारकर मौके से आरोपी को धर दबोचा.

चोरी के आरोप में सेल्समैन गिरफ्तार


मुखबिर की सूचना पर छापेमारी
आरोपी राहौद में शराब की सरकारी दुकान से 4 लाख 16 हजार रुपए लेकर फरार हुआ था. पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापा मारकर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी नीलकमल से चोरी की गई रकम में से 3 लाख 98 हजार 650 रुपए नकद और एक मोबाइल फोन जब्त किया है.


चार लाख 16 हजार लेकर हुआ था फरार
बता दें कि राहौद में शराब की दुकान के सुपरवाइजर ने 10 मई को शिवरीनारायण थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि, शराब दुकान का सेल्समैन नीलकमल खूंटे दो दिन के बिक्री की रकम 4 लाख 16 हजार लेकर फरार हो गया था.


घर से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी अपने घर पर ही मौजूद है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details