जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा जिला के सक्ती नगर में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करोड़ों रुपये की सौगात दी. सक्ती में महाविद्यालय खोलने की घोषणा के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के पिता और पूर्व मंत्री स्व बिसाहू दास महंत की आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया. भूपेश बघेल को पहली बार अपने बीच पाकर सक्ती क्षेत्र की जनता भारी उत्साहित रहे.
सक्ती को मिली करोड़ों की सौगात: सीएम बघेल बोले-एक झटके में नहीं लेंगे शराबबंदी पर फैसला - स्व बिसाहू दास महंत की आदम कद प्रतिमा का अनावरण
जांजगीर चांपा जिला के सक्ती नगर में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करोड़ों रुपये की सौगात दी. साथ ही सक्ती में नया महाविद्यालय मिलेगा. इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शराबबंदी का फैसला अचानक नहीं लिया जाएगा. जैसा केंद्र सरकार ने एक झटके में नोटबंदी का फैसला लिया था.
यह भी पढ़ें:रविवि में 16 अप्रैल से ऑनलाइन परीक्षा: परीक्षार्थियों को वितरित होगी उत्तर पुस्तिका, घर बैठे प्रश्नों का हल करेंगे छात्र
शराबबंदी के मुद्दे पर सीएम का बयान: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब बंदी के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सरकार की विफलता को गिनाया. शराब बंदी के मामले में सोच विचार कर फैसला लेने की बात कही और अचानक बंद करने पर होने वाली परेशानी को बताया. सीएम ने कहा कि शराबबंदी का फैसला अचानक नहीं लिया जाएगा. जैसा केंद्र सरकार ने एक झटके में नोटबंदी का फैसला लिया था. बीजेपी के कार्यकाल की योजनाओं पर ही विकास का श्रेय लेने के बयान पर रमन सिंह से ही सवाल कर बैठे. उन्होंने छत्तीसगढ़ में जिला ,तहसील क्यों नहीं बना दिया.
सीएम ने दी सक्ती को दी करोड़ों की सौगात:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सक्ती विधानसभा क्षेत्र को 226 करोड़ 26 लाख 90 हजार रुपए के 30 विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया. जिसमें सड़क, बिजली और पानी के साथ पुल पुलिया निर्माण शामिल है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आने के बाद सक्ती क्षेत्र को मिली करोड़ों की सौगात को विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने धन्यवाद दिया. उन्होंने मंच से भूपेश बघेल से कुछ ऐसा करने को कहा जिससे लोग उन्हें याद रख सके. उन्होंने सक्ति क्षेत्र के मजदूरों की समस्या को बताया और काम के आभाव के कारण पलायन करने को उनकी मजबूरी बताया. इस समस्या का निराकरण सिर्फ विकास और रोजगार मुहैया कराने को बताया. उन्होंने सक्ती जिला की घोषणा के लिया मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए यहां के विकास के लिए भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है.
सक्ती को मिलेगा नया कॉलेज: सक्ती नगर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चार जिला की घोषणा की गई है. जिसमें एक सक्ती भी है, अब यहां विकास के लिए कोई कमी नहीं होगी. सक्ती में शासकीय महाविद्यालय नहीं होने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय की घोषणा की. साथ ही सक्ती क्षेत्र की पलायन के मुद्दे को सिरे से खारिज करते हुए राज्य सरकार की योजना को गांव गरीब और किसानों को लाभ पहुंचाने वाली योजना बताया. उन्होंने बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल को प्रदेश का शोषण करने वाला बताया और चिट फंड कंपनी को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बीजेपी के पाप को साफ कर रही है और जनता से किए वायदे को निभा रही है.